रांचीः मंत्री चमरा लिंडा ने झारखंड विधानसभा में कहा है कि मंईयां सम्मान योजना का तीन महीनों का पैसा एक साथ 15 मार्च तक जाएगा । चमरा लिंडा ने सीपी सिंह के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा है कि होली से पहले सभी महिलाओं के खाते में चला जाएगा ।
मंईयां सम्मान योजना को लेकर सीपी सिंह और चमरा लिंडा के बीच तीखी बहस भी हुई । चमरा लिंडा के जवाब के बाद रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार ईद में पैसे देगी होली में नहीं है । इस पर चमरा लिंडा ने कहा कि होली से पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जाएगी ।