लोहरदगाः बीएस कालेज स्टेडियम लोहरदगा में बुधवार से टी-20 क्रिकेट का महामुकाबला शुरू होने जा रहा है। शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बीएस कालेज स्टेडियम पूरी तरह से सज धजकर तैयार हो चुका है। टी-20 क्रिकेट के महामुकाबला के लिए शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय और गांव-गांव तक में पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं। टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज बुधवार को होगा। जिसमें क्रिकेटर, फिल्म जगत के सितारे से राजनीति हस्ती शामिल होंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता में न्यू दिल्ली, हरियाणा, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, बिहार, मुंबई, ओडिसा कोलकाता और लोहरदगा की टीम यहां पर क्रिकेट मैच खेलगी। इसके साथ हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता क्रिकेट प्रेमी निश्शुल्क देख सकेंगे। टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में फिल्मी हस्ति, क्रिकेटर और राजनीतिक सितारों का संगम होगा। बीएस कालेज स्टेडियम में 5-8 मार्च तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तय है। बीएस कालेज स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहले मैच का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दूसरे मैच में फिल्म स्टार और सांसद शत्रुधन सिन्हा मैच का भव्य शुभारंभ कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज करेंगे। बीएस कालेज मैदान परिसर में संध्या काल में गायक अमित गुप्ता के कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन आठ मार्च को फाइनल मुकाबला से पहले हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए वाहन पड़ाव, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनाें के आवागमन और ठहराव को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी बीएस कालेज स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा। जिससे किसी प्रकार से लोगों को असुविधा न हो। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राज्य सभा के पूर्व सदस्य धीरज प्रसाद साहू क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर खुद से सक्रिय रहकर लगातार मानेटरिंग कर रहे हैं। क्रिकेट आयोजन समिति में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, एसोसिएशन के सदस्य विगत एक माह से भी अधिक समय से प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी की थी। अगले चार दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
चीयर्स गर्ल्स होगा आकर्षण का केंद्र
क्रिकेट मैच के दौरान चौके, छक्के पर दर्शकों को झुमाने के लिए चीयर गर्ल्स भी पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र होगा। अलग-अलग जगह से मैच में शामिल होने के लिए चीयर्स गर्ल्स भी पहुंचेंगी।
किन-किन टीम के बीच किस दिन होगा मुकाबला
लोहरदगा : क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को सुबह नौ बजे होगा। पहला मुकाबला न्यू दिल्ली और हरियाणा के टीम के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला इसी दिन दोपहर एक बजे से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार क्रिकेट टीम के बीच होगा। वहीं छह मार्च को सुबह नौ बजे से मुंबई और ओडिसा के टीम के बीच क्रिकेट मैच होगा। जबकि उसी दिन दोपहर एक बजे से लोहरदगा और कोलकाता की टीम के बीच क्रिकेट का मुकाबला होगा। जबकि सात मार्च को सेमिफाइनल मुकाबला और आठ मार्च को फाइनल और फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में महिलाओं को दिया जाएगा सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोहरदगा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई महिलाओं को 08 मार्च को क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मौके पर सिलाई मशीन देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा कुछ महिला खिलाड़ियों को भी उपहार देकर सम्मान दिया जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान महिलाओं के सम्मान में एक पवेलियन को सिर्फ महिलाओं के बैठने के लिए भी व्यवस्थित किया गया है। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सचिव आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, आशीष कुमार, सतीश वर्मा, जयजीत चौबे, अमित कुमार सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों में उदय गुप्ता, संदीप गुप्ता, विशाल डुंगडुंग, अजय प्रजापति, हिमांशु केशरी, रोहित ओझा, अंकित गुप्ता, असलम, मनोज कुमार, सोमा उरांव, कविश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।