डेस्कः आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें चौंका देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
जिसमें एक मगरमच्छ ने अचानक पानी के ऊपर उड़ते ड्रोन पर हमला कर दिया। इस वीडियो ने न केवल दर्शकों को हैरान किया, बल्कि अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक तालाब के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे थे। ड्रोन पानी के ऊपर इधर-उधर घूम रहा था, तभी पानी के नीचे से एक बड़ा मगरमच्छ अचानक ऊपर आया। उसने ड्रोन को गौर से देखा और शायद उसे किसी पक्षी की तरह समझ लिया। फिर एक ही झटके में मगरमच्छ ने ड्रोन को अपने जबड़े में जकड़ लिया।
नशीली दवा खिलाकर दशकों तक दूसरों से करवाता रहा पत्नी का रेप, 20 हजार वीडियो मिला, अब कोर्ट का फैसला
ड्रोन की बैटरी मगरमच्छ के काटने से फट गई, जिससे काफी धुआं फैल गया। लेकिन इस विस्फोट का मगरमच्छ पर कोई असर नहीं हुआ। उसने ड्रोन को चबाना जारी रखा और उसे निगल लिया। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 2.49 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 860 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ये मगरमच्छ वाकई डरावना है,” तो किसी ने कहा, “ड्रोन उड़ाना यहां सही नहीं था।”
कैसे क्रैश हुआ था देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर, रिपोर्ट आई सामने
मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया, फिर ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट कर गई।#NatureMonster pic.twitter.com/1qv1WG188P
— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) December 17, 2024