मुंबई: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सात साल की दोस्ती के बाद अपने दोस्त जहीर इकबाल से रविवार को शादी कर ली। शादी की तस्वीरें सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम में अपलोड किया। उन्होने उम्मीद थी कि लोग उन्हे वैवाहिक जीवन की बधाई देंगे लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हे बधाई देने की जगह लोग अंतर-धार्मिक विवाह के लिए ट्रोल करने लगे।
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने की शादी, पिता Shatrughan Sinha हुए भावुक
इंस्टाग्राम पर बधाई और आशीर्वाद की जगह गाली और अर्नगल बातें लिखे जाने से परेशान होकर सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया। अब न ही उन्हे बधाई और आशीर्वाद देने वाले लोग अपने कमेंट्स लिख पाएंगे और न ही उन्हे गाली और भद्दी बातें लिखने वाले लोग की अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे।
NEET UG परीक्षा विवाद में उत्तर प्रदेश के बारे में क्या बोल गए शशि थरूर, भारी बवाल
रविवार शाम हुए इस शादी समारोह में सोनाक्षी के पिता शत्रुध्न सिन्हा भी नजर आए। अटकलें लगाई जा रही थी कि वो उसमें नहीं आएंगे और शादी से नाराज चल रहे है, लेकिन वो शादी भी पहुंचे। शादी के पेपर पर साइन करते समय सोनाक्षी ने अपने पिता का हाथ थामें रखा था। जब मीडिया ने शत्रुध्न सिन्हा से पूछा कि आप कैसा महसूस कर रहे है तो उन्होने कहा कि ‘ये भी कोई पूछने की बात है? हर पिता इस पल का इंतज़ार करता है, जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए दूल्हे को सौंप दिया जाता है. मेरी बेटी ज़हीर के साथ सबसे ज़्यादा ख़ुश दिख रही है. उनकी जोड़ी सलामत रहे’ उन्होंने ये भी कहा कि 44 साल पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पसंद की एक बहुत ही सफल, बहुत ख़ूबसूरत, बहुत प्रतिभाशाली लड़की से शादी की थी, पूनम सिन्हा. अब सोनाक्षी की बारी है, कि वो अपनी पसंद के लड़के से शादी करे. जैसा उन्होंने किया भी।