रांची: झारखंड में मानसून संताल परगना के बाद अब कोल्हान पहुंच चुका है। कोल्हान में मानसून अरब सागर से चलने वाले टर्फ से आया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। राज्य में अगले चार दिनों तक साउथ वेस्ट मानसून का असर दिखेगा।
NEET UG Paper leak: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था नीट का प्रश्न पत्र, ईओयू ने जब्त किए सबूत
राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग के कई हिस्सों में 24 और 25 जून को बारिश की संभावना है। कही कही हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की भी हो सकती है। 26 को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 27 को उत्तर-पूर्वी जिलों के साथ साथ निकटवर्ती मध्य हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग देवघर,जामताड़ा, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज के कई हिस्सों में आज (24 जून) और कल (25 जून) भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आज पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. वहीं 26 जून को संताल परगना के कई हिस्सों के अलावा रांची, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में बारिश हो सकती है.
27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जून को रांची, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.