मुंबई:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। इरफान इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे है और फैयाज उन्ही के साथ अभी दौरे पर था। वेस्टइंडीज में स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से फैयाज की मौत हो गई है।
फैयाज यूपी के बिजनौर का रहने वाला था और मुंबई में उसकी सैलून की दुकान थी। वह कई सालों से मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रहा था, इसी बीच इरफान उसके सैलून में आये और दोनों की जान-पहचान हो गई। इसके बाद इरफान ने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया और उसे वो देश-विदेश अपने साथ ले जाने लगे। फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि इस समय वेस्टइंडीज-अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है।टूर्नामेंट के सुपर आठ के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं।इरफान पठान मैच की कमेंट्री के लिए वेस्टइंडीज में ही हैं। वह अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी को भी लेकर गए थे। फैयाज भी पठान के साथ वेस्टइंडीज में मौजूद था, वेस्टइंडीज से सूचना मिली है कि शुक्रवार की शाम को फैयाज की एक होटल में स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। यह समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।