खूंटीः सांगा पड़ाह के अध्यक्ष सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद आदिवासी समाज में रोष है।
झारखंड में जंगली हाथी का कहर जारी, एक रात में 7 लोगों को मार डाला, अब तक 17 लोगें की गई जान
बताया जा रहा है कि खूंटी में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मोटरसाइकिल से घर लौटने के दौरान उन्हें गोली मारी गई।सोमा मुंडा सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे।जमीन लूट के खिलाफ संघर्ष करते थे।जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह खूंटी जिला के हुटार चिलागी गांव के निवासी थे।
पत्नी के बयान से सामने आई घटना की पूरी तस्वीर
सोमा मुंडा की पत्नी ने बताया कि वे दोनों खूंटी गए थे और जमुआदाग के रास्ते से होकर गांव लौट रहे थे। जमुआदाग स्थित तालाब के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आए। उन्होंने ओवरटेक करते हुए दो राउंड गोली चलाई. एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी। गोली लगने के बाद सोमा मुंडा ने बाइक रोककर खूंटी की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े। गोली चलाने के बाद हमलावर मंदरूटोली की ओर फरार हो गए।पत्नी ने आगे बताया कि कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर बैठकर वे कुछ दूरी तक गईं। फिर ऑटो पकड़कर खूंटी थाना पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी।




