झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच सीता सोरेन के खिलाफ मंत्री इरफान अंसारी के कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा नेता नेता सीता सोरेन रविवार को इरफान अंसारी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि जब से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा हुई है, तभी से अंसारी मुझे निशाना बना रहे हैं। उन्होंने जो बातें कही है, वो आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है। आदिवासी समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
इस बीच इरफान अंसारी का बयान सामने आया है। इरफान अंसारी ने कहा- हम लोग मां-बहनों का सम्मान करते हैं। हमारे हेमंत सोरेन जी ने माताओं बहनों की मदद के लिए एक-एक हजार रुपये दिए। बाद में जब कैबिनेट की बैठक हुई तब हमने कहा कि एक हजार रुपये माताओं बहनों के लिए कम पड़ रहे हैं, इसे पच्चीस सौ रुपये कर दीजिए। हेमंत सोरेन जी ने इस आर्थिक मदद को बढ़ाकर 25 सौ रुपये कर दी। भाभी (सीता सोरेन) बंद कीजिए ये सब, सीधा मुद्दे पर आइए। कल आपका नामांकन है, आपको बधाई हो।
इरफान अंसारी ने आगे कहा- आप (सीता सोरेन) जो कर रही हैं, उसके बारे में हमें नाला के विधायक रवींद्र बाबू ने पहले ही बता दिया था। रवींद्र बाबू ने मुझे आगाह किया था कि वह ऐसा करेगी। फिर भी भाभी (सीता सोरेन) मैंने आपको कुछ भी नहीं कहा है। आप वीडियो देख लीजिए। फिर भी यदि आपको लगता है कि इरफान ने ऐसा बोला होगा तो मैं माफी मांगता हूं। इरफान अंसारी के इस बयान की वीडियो क्लिप झारखंड कांग्रेस यूनिट के ऐक्स हेंडल पर पोस्ट किया गया है।
झूठे आरोप लगाना बंद कीजिए सीता सोरेन जी।
: श्री @IrfanAnsariMLA pic.twitter.com/OCNJQRwwkx
— INCJharkhand (@INCJharkhand_) October 27, 2024
इससे पहले जामताड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं सीता सोरेन संवाददाताओं को संबोधित करने के दौरान रो पड़ीं। उन्होंने कहा- चूंकि मेरे पति जीवित नहीं हैं, इसलिए उन्होंने (अंसारी ने)… इरफान अंसारी ने जो अपमानजनक टिप्पणी की, वह स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद, मुख्यमंत्री पद को लेकर परिवार में उभरे मतभेद के चलते शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने इस साल की शुरुआत में भाजपा का दामन थाम लिया था।
मंत्री इरफान अंसारी के सीता सोरेन पर विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रामक है। भाजपा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंत्री इरफान अंसारी का बयान सरकार की महिला- विरोधी मानसिकता को दिखाता है। गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, उसी सरकार के एक मंत्री उनकी भाभी का अपमान कर रहा है।
लॉरेंस विश्नोई पर टिप्पणी से नाराज मयंक सिंह ने दी सांसद पप्पू यादव को धमकी, कहा- राजनीति करो वरना…