रांची/ दुमकाः जामा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रही बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन दास पर गंभीर आरोप लगाये है।
सीता सोरेन ने दाखिल की याचिका, पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार
सीता सोरेन ने आरोप लगाया है कि उनके पीए ने चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की अवैध निकासी की है। इस मामले को लेकर सीता सोरेन ने दुमका नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होने जा आवेदन दिया है उसके अनुसार, 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इस दौरान देवाशीष मनोरंजन घोष जो जगन्नाथपुर थाना, जिला – रांची , को उन्होंने अपने व्यक्तिगत सहायक के रूप में रखा था। देवाशीष मनोरंजन घोष सीता सोरेन का सारा कामकाज देखने लगा था। विधान सभा चुनाव का भी सारा हिसाब वही रख रहा था।
चुनाव संपन्न होने के बाद जब सीता सोरेन ने मार्च 2025 में उससे हिसाब मांगा तो उसने कहा कि सारा हिसाब आपको दे देंगे। परंतु काफी दिनों तक उसने हिसाब नहीं दिया। इस पर सीता सोरेन को शंका हुई तब अपने स्तर पर उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि चुनाव में जो रकम पार्टी द्वारा दिया गया था उसमें काफी घपला हुआ है। सीता सोरेन का कहना है कि जब हमने अपना चेकबुक मांगा तो उसने शुरू में आनाकानी की और बाद में जब चेक दिया तो उसने मेरा जाली हस्ताक्षर कर रखा था।
भाजपा नेता 2 साल से बेच रहा मेरा जिस्म; असम की लड़की की शिकायत पर होटल पहुंची पुलिस तो….
पहले उसके अपने बैंक खाते में मामूली रकम थे पर चुनाव के दौरान उसके खाते में काफी रुपए का लेनदेन देखने को मिला। उसने पश्चिम बंगाल से एक गाड़ी भी खरीदी। साथ ही उसने सोने के जेवरात काफी मात्रा में खरीदे हैं। सीता सोरेन ने खुद अपनी जांच में पाया कि चुनाव में पार्टी द्वारा जो रकम दिया गया था, उसमें लाखों रुपए का घपला किया गया है।