जामताड़ा: कर्माटांड थानाक्षेत्र के कालाझरिया मोड़ में लूट की एक अनोखी घटना सामने आई है। तीन दोस्तों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तीनों दोस्त अपने पाॅकेटमनी के पैसा का इस्तेमाल कर शराब पी थे, पाॅकेटमनी का पैसा खत्म हो गया, लेकिन दोस्तों का शराब से मन नहीं भरा। फिर इन तीनों के दिमाग में पेट्रोल पंप लूटने का आइडिया आया। फिर तीनों दोस्तों ने मिलकर कालाझरिया में पेट्रोल पंप से 40 हजार रूपये लूट लिये।
एसपी अनिमेष नथानी ने बताया कि पाॅकेटमनी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से तीनों दोस्तों ने लूट की योजना बनाई। तीनों युवकों को लग रहा था कि ये लूट सबसे आसान है, इसलिए इन्होने इस घटना को अंजाम दिया। ये वारदात 10 अक्टूबर 2023 की है, जब इन तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस उस समय से ही सीसीटीवी के आधार पर तीनों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से रिवाल्वर और 11 हजार रूपये कैश बरामद किये है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।