रांची : किसान संगठनों का दिल्ली कूच भले ही दो दिनों के लिए टल गया हो लेकिन शंभू-खनौरी बॉडर पर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। 23 फरवरी को किसान संगठन आगे की रणनीति का एलान करेंगे। भारतीय किसान यूनियन का चढ़ूनी गुट दोपहर में हरियाणा में हाईवे जाम करेगा। किसान संगठनों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत भी असफल हो चुकी है।
वही रांची पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से एक बार फिर आंदोलन वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब में किसान संगठनों के साथ किसानों के मसले पर कई दौर की बातचीत हुई है। अभी भी हम बातचीत करने के लिए लगे हुए है, हमने किसान संगठनों को कहा है कि हमसब मिलकर बातचीत से इस समस्या का समाधान निकालेंगे, क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है। ये देश हम सबका है, हम सबको मिलकर देश के समस्या का समाधान निकालना चाहिए। समाधान ऐसा निकालना चाहिए कि वो हर आदमी के लिए लाभदायी हो। सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है।मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।