पटना : बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लिए समय सारिणी को लेकर बिहार सरकार की भारी फजीहत हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव नहीं होने को लेकर विपक्ष ने गुरूवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के सदस्य वेल में आकर हंगामा करते रहे और कहा कि मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद बदलाव नहीं किया गया। हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विपक्ष के सदस्यों को रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं रूके। विपक्ष के सदस्यों का आरोप था कि स्पीकर उन्हे इस मुद्दे पर बोलने नहीं दे रहे है इसलिए वो सदन में रहकर क्या करेंगे। सम्राट चौधरी ने स्कूल टाइमिंग विवाद पर कहा कि अगर स्कूल के समय सारिणी में बदलाव नहीं हुआ है तो मुख्यमंत्री के साथ इस मामले में बैठक होगी।
बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र वायरल हुआ था जिसमें ये कहा गया था कि स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव हो गया है। लेकिन देर शाम शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि उनकी ओर से ऐसा कोई पत्र जारी ही नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री और केके पाठक के बीच इस मामले को लेकर टकराव चल रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी केके पाठक स्कूल के समय सारिणी में बदलाव नहीं कर रहे है। इस वजह से सरकार की भारी किरकिरी हो रही है।