डेस्कः जब लोगों को बैंक से पैसे निकालने होते हैं, तो उन्हें एक पर्ची पर पूरा विवरण भरना पड़ता है। अक्सर लोग पर्ची भरने में कोई न कोई गलती कर देते हैं। खासतौर पर कम पढ़े-लिखे लोग कई बार बैंक डॉक्यूमेंट में कुछ ऐसा लिख जाते हैं कि देखकर कर्मचारी अपना सिर पीट लें। इस वक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऐसी ही जमा पर्ची वायरल हो रही है।
SBI (State Bank of India) की एक जमा पर्ची का फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर शेयर किया गाय है। इसमें एक शख्स ने कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे देखकर मैनेजर बर्दाश्त ही नहीं कर पाया और लाजवाब हो गया। हालांकि इस पर्ची के सही होने का दावा लाइव दैनिक नहीं करता है, क्योंकि हो सकता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से शेयर किया हो।
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने पटना में किया सुसाइड, सरकारी आवास में मिला शव
वायरल हो रही पर्ची में तारीख 20 सितंबर 2024 की है और महाकुंभ जाने के लिए पैसा जमा किया जा रहा है। इस पर्ची को भरने वाले ग्राहक का नाम सुरेश सिंह लिखा गया है। इसमें चेक के विवरण की जगह पूरी गाथा लिख दी गई है। बीवी और बच्चों के साथ महाकुंभ जाने के लिए। राशि यानि अमाउंट की जगह शख्स ने अपनी राशि ‘कन्या’ लिखी है और योग यानि टोटल की जगह उसने ज्योतिषीय योग ‘सुकर्मा’ लिखा है। पर्ची में खाता संख्या भी लिखी गई है, जो गलत ही लग रही है। शख्स को 40 हजार रुपये जमा करने थे।
आईपीएस अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने के लिए सरकार ने दी मंजूरी!, दो साल तक रहेंगे पद पर
इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अपना सिर पीट रहे हैं और उस बैंक शाखा के मैनेजर के बारे में सोच रहे हैं, जिसके पास ये पर्ची पहुंची होगी। वो खुद को कैसे संभाल पाया होगा, ऐसी डिटेल्स देखकर। वैसे ये पहली पर्ची नहीं है, इससे पहले भी ऐसी ही एक जमा पर्ची वायरल हुई थी। जिसमें महिला ने राशि की जगह अपनी राशि लिख दी थी और विवरण में लिखा था कि उसे पति के साथ कुंभ जाना है।
बाबाधाम पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना किया