फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने देवघर में बाबाधाम में मत्था टेका है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने भगवान शिव का दर्शन और पूजन किया है। सारा अली खान रविवार की देर शाम बाबाधाम मंदिर पहुंचीं। चेहरे पर मास्क पहने होने के कारण लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।
मंदिर पहुंचने पर उन्हें पहले प्रशासनिक भवन ले जाया गया। वहां उनका पुरोहित ने संकल्प कराया गया। इसके बाद सारा अली को फील पाया के रास्ते मंझला खंड ले जाया गया। फिर गर्भगृह को खाली कराकर उन्हें बाबा भोले की पूजा अर्चना कराई गई।
आईपीएस अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने के लिए सरकार ने दी मंजूरी!, दो साल तक रहेंगे पद पर
उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर से बाहर ले जाया गया। इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर, रमेश परिहस्त व अन्य लोग मौजूद थे। सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्री अमृता सिंह की पुत्री हैं।
इससे पहले वह खूंटी के एक ढ़ाबा पर रूकी थी और वहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया था। इस दौरान भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। जब लोगों ने उन्हें पहचाना तो तो उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद वह फिल्म की शूटिंग के लिए राउरकेला निकल गई थीं।
शोरूम में चोरी के संदेह पर ट्रक से बांधकर दो युवकों को पिटाई