लोहरदगाः जिले के नये पुलिस कप्तान के रूप में सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। लोहरदगा के 32वें पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने आये सादिक अनवर रिजवी को एसपी ऑफिस में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई।
लोहरदगा में मनरेगा योजना के तहत कुआं निर्माण के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत
लोहरदगा एसपी ऑफिस पहुंचने पर सादिक अनवर रिजवी ने सबसे पहले परिसर में स्थित स्वर्गीय शहीद अजय कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एसपी हारिस बिन जमां ने बुके देकर उनका स्वागत किया। एसपी का पद्भार ग्रहण करते समय एसडीपीओ श्रद्धा केरकट्टा, डीएसपी समीर तिर्की समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
JMM ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए जारी की पैनल के सदस्य की सूची, सरफराज अहमद, मिथिलेश ठाकुर समेत 11 नेता लिस्ट में शामिल
पदभार ग्रहण करने के बाद सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा में उन्होने एसडीपीओ के पद पर भी काम किया है। जिले में लॉ एंड ऑडर की व्यवस्था एवं नक्सली समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। लोहरदगा में अपराध और उग्रवाद के उन्मूलन को लेकर प्राथमिकताएं गिनाते हुए एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि पुलिसिंग थाने में बैठकर नहीं होती, बल्कि लोगों के बीच जाकर होती है। आज उन्होंने योगदान दिया है, आने वाले समय में काफी कुछ बदलाव देखने और सुनने को मिलेगा। नक्सलवाद पर सादिक अनवर रिजवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निश्चित रूप से लोहरदगा एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, पर नक्सल का लगभग सफाया हो गया है। नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ मिलकर लोहरदगा को अपराध एवं उग्रवाद मुक्त बनाएंगे।
वहीं इस अवसर पर लोहरदगा से गुमला के लिए स्थानांतरित एसपी हारिस बिन जमां ने कहां कि लोहरदगा में काम करना उनके लिए काफी सुखद और बेहतर अनुभव रहा। यहां पर सभी वर्ग समुदाय के लोगों का पूरी तरह से सहयोग मिला। जिससे लोहरदगा को एक नई पहचान दिलाने में कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि लोहरदगा और गुमला जिले की भौगोलिक स्थिति और समस्या एक जैसी है। लोहरदगा जिले के अनुभवों का गुमला में काम करने का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोहरदगा में आम जनों के साथ-साथ जिले के अधिकारियों का बेहतर सहयोग मिला। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नए एसपी को भी यहां के लोगों और पुलिस पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा और बेहर विधि व्यवस्था स्थापित होगा। एसपी हारिस बिन जमां ने लोहरदगा में अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए यहां से एक अटूट रिश्ता होने की बात कही।