लोहरदगाः बगडू थाना क्षेत्र के बगडू गांव में मनरेगा योजना के तहत बन रहे कुआं निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। कुआं का मिट्टी धंसने से निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत हो गई है।
गिरिडीह में धनबाद ACB की कार्रवाई, घूसखोर रोजगार सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
कुआं निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्त के बाद मिट्टी हटाकर कुआं से मजदूर चंद्र प्रकाश उरांव को बाहर निकाला। अचेत अवस्था में मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चंद्र प्रकाश उरांव को मृत घोषित कर दिया।
पनामा के मंदिर में गए भारत के मुस्लिम सांसद, JMM के सरफराज अहमद की होने लगी सब ओर तारीफ
घटना की सूचना मिलने के बाद किस्को प्रखंड पदाधिकारी अरूण उरांव पहुंचे और मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। उन्होने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए सहायता दिये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मृतक की पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा।