डेस्क: रूस-और यूक्रेन के बीच जारी जंग समाप्त कराने की कोशिशों और शांति की चर्चा के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सनसनीखेज दावा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस ने चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन हमला किया है जो प्लांट के कवर पर गिरा है। हालांकि रेडिएशन का लेवल सामान्य बताया गया है। IAEA ने कहा कि हमले से प्लांट पर आग लग गई है।
झारखंड के छात्र ने BSF इंस्पेक्टर को किया 32 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने के नाम पर ठगा 71 लाख रुपया
जेलेंस्की ने इस घटना को आंतकी हमला बताते हुए परमाणु स्थलों को निशाना बनाए जाने को खतरनाक बताया है। हालांकि, राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस हमले की पुष्टि के बाद फायर सेफ्टी अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “एक उच्च विस्फोटक वारहेड के साथ एक रूसी हमलावर ड्रोन ने नष्ट हो चुके चौथे पावर यूनिट पर रेडिएशन से दुनिया की रक्षा करने वाले शेल्टर पर हमला किया।” जेलेंस्की ने बताया कि यूनिट को कवर करने वाला कंक्रीट शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया है, आग भी बुझा दी गई है।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद शांति की कोशिशें तेज हो गई हैं. शांति प्रयासों में पिछले दो दिनों में तेजी आई है हालांकि रूस की ओर से किए गए हमले से युद्ध भड़क सकता है। हमले के बाद यूक्रेन के साथ-साथ पूरे यूरोप में दहशत है।अंदेशा जताया जा रहा है कि अगर परमाणु रिएक्टर से रिसाव हुआ तो पूरा यूरोप संकट में घिर सकता है। वैसी जनहानि हो सकती है जैसे दूसरे वर्ल्ड वार में जापान में हुई थी।
RBI ने को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसे, बैंक के बाहर कस्टमर की लगी लाइन
1986 में चेर्नोबिल में हुआ था परमाणू हादसा
26 अप्रैल 1986 में चेर्नोबिल में परमाणू ऊर्जा स्टेशन में विस्फोट हुआ था. इसके बाद इसके काफी भयावह परिणाम सामने आए थे. चेर्नोबिल, यूक्रेन और बेलारूस के बीच सीमा के करीब है। 26 अप्रैल, 1986 को चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा स्टेशन में एक सुरक्षा परीक्षण किया गया था। इसे इतना सामान्य माना गया कि प्लांट के निदेशक ने वहां आने की भी जहमत नहीं उठाई। यह टेस्ट जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गया, क्योंकि अप्रत्याशित बिजली बनने और भाप के निर्माण के कारण कई विस्फोट हुए, जिससे परमाणु रिएक्टर फट गया। ये इतिहास की सबसे बड़ी परमाणु दुर्घटना मानी जाती है।
इतिहास की सबसे खराब परमाणु दुर्घटना मानी जाने वाली चेर्नोबिल आपदा में 31 लोगों की तुरंत मौत हो गई थी। इसमें 28 कर्मचारी और अग्निशामक शामिल थे, जो सफाई के दौरान तीव्र रेडिएशन से मारे गए थे।