पटना : आरजेडी ने मंगलवार को अपने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें लालू यादव की दो बेटियों सहित 6 महिला उम्मीदवारो को चुनाव में उतारने का एलान किया गया है। मीसा भारती को पाटलिपुत्रा और रोहिणी आर्चाय को सारण से उम्मीदवार बनाया गया है। वैशाली से बाहूबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। शिवहर ने आरजेडी ने रितू जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है।दो दिन पहले बीजेपी से आरजेडी में शामिल हुए दीपक यादव को बाल्मिकिनगर से उम्मीदवार बनाया है, वही मधेपुरा से प्रोफेसर कुमार चंद्र दीप को उम्मीदवार बनाया गया है।