रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हो पाया है। इसी बीच मंगलवार को आरजेडी को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया। पूर्व विधायक और आरजेडी नेता राधा कृष्ण किशोर मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में राधाकृष्ण किशोर ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
जयराम महतो ने जारी कर दी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, देखिये कौन कौन बना JLKM का प्रत्याशी
राधा कृष्ण किशोर के कांग्रेस में शामिल होते ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि वो छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है। इसका मतलब ये है कि गठबंधन के तहत छतरपुर की सीट आरजेडी की जगह कांग्रेस को जा रही है। 2019 के चुनाव में छतरपुर की सीट गठबंधन के तहत आरजेडी के पास थी और इस सीट से विजय राम को उम्मीदवार बनाया था। राधा कृष्ण किशोर 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और नंबर तीन पर रहे है। बीजेपी की पुष्पा देवी की इस सीट पर जीत हुई थी।
कोडरमा में एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, कारोबारी के घर छापेमारी में मिला भारी मात्रा में नगद और जेवरात
2024 के चुनाव में आरजेडी छतरपुर की सीट पर अबतक दावा कर रही थी। आरजेडी की ओर से ममता भुइंया इस सीट की दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने उन्हे उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनकी बुरी तरह से हार हुई थी। राधा कृष्ण किशोर के कांग्रेस में आने के साथ ही साफ संकेत मिल रहे है कि कांग्रेस ने आरजेडी से छतरपुर की सीट छीन ली है। पिछले चार दिनों से आरजेडी-कांग्रेस और जेएमएम में सीट को लेकर खींचतान जारी है। आरजेडी 12 सीटों पर दावा कर रही है जबकि उसे गठबंधन के तहत सात सीट देने की बातें कही जा रही है। राधा कृष्ण किशोर के कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ सीट को लेकर खींचतान और बढ़ सकती है।