लोहरदगा: विधानसभा चुनाव से पहले लोहरदगा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चार देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 82 कारतूस और चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के मोरो गांव निवासी कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा (जो मूल रूप से रांची जिला के रातू थाना क्षेत्र के दलादली हाजी चौक का निवासी है) और रामकृष्ण मंडल का पुत्र चिरंजीव कृष्णा शामिल हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 7.65 एमएम के 80 कारतूस और 8 एमएम के दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने मीडिया के सामने अपराधियों और बरामद हथियारों को पेश करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी समीर तिर्की की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।
पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर बनकर अपराधियों से संपर्क साधा और उन्हें भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया में बुलाया। वहां पर पहले से तैनात पुलिस टीम ने कुंदन गोप और चिरंजीव कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि ये अपराधी पहले से ही अन्य जिलों में हथियारों की तस्करी में शामिल थे और पहली बार लोहरदगा में हथियार बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी कुंदन गोप पहले भी रांची के बेड़ो थाना कांड में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल जा चुका है।