पटनाः बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप की पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने पिटाई कर दी है। सोमवार दोपहर को डॉक्टरों के साथ मनीष कश्यप की झड़प हो गई उसके बाद डॉक्टरों ने धुनाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो किसी तरह से स्थिति को संभाला गया और मनीष कश्यप को डॉक्टरों के चंगुल से बाहर निकाला गया।
बिहार में बम के साथ तीन संदिग्ध पकड़ा गया, दो भागने में हुआ कामयाब, एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
पीएमसीएच के एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने आये थे उसी दौरान वहां मौजूद महिला डॉक्टरों से उनकी झड़प हो गई। महिला डॉक्टर से अभद्र भाषा में बात किये जाने के बाद जूनियर डॉक्टर आग बबूला हो गये और मनीष कश्यप की पिटाई कर दी। काफी देर तक पीएमसीएच में हंगामा होता रहा। डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दी।
बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बने जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया एलान
पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मारपीट की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के बीच मिट गई दूरियां! दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जानिये क्या हुई बात
मनीष कश्यप के साथ क्यों हुई मारपीट?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद की जड़ क्या थी। दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच झगड़ा हो गया है। पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट की घटना के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने बताया कि यूट्यूबर संभवतः कैंपस में वीडियो शूट कर रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बात बिगड़ गई।