डेस्कः बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई। चंपारण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद को स्वागत के दौरान बीजेपी की कमल वाली टोपी पहना दी। इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेतिया दौरे पर गये किशनंगज सांसद मोहम्मद जावेद बिहार चुनाव कैम्पेन कमिटी के सदस्य है और वो सोमवार को केदार आश्रम पहुंचे। मंच पर मौजूद कांग्रेस की महिला नेता ने उन्हे बीजेपी की कमल वाली टोपी पहना दी। इसके बाद पास में ही खड़े कांग्रेस नेता को इस गलती का एहसास हुआ और उस टोपी को तुरंत सांसद के सिर से हटा दिया। कांग्रेस सांसद इस पूरे वाकये के दौरान हैरान नजर आये। यह घटना वहां मौजूद मीडिया के कैमरे में कैद हो गया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद को पश्चिम चम्पारण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहना दी 'BJP' वाली टोपी@INCBihar @BJP4Bihar pic.twitter.com/8SfsFu2jBd
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 19, 2025