रांची: एयरपोर्ट रोड़ में स्टेट हैंगर से सटे सरना समाज के चबूतरें को तोड़े जाने के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क जाम किया। सरना समाज के चबूतरे को तोड़े जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और एयरपोर्ट रोड़ को जाम कर दिया। सड़क जाम होने की वजह से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया।