रांचीः राजधानी रांची के न्यू मधुकम के रोड़ नंबर-5 निवासी उदित नारायण पांडेय के बेटे 32 वर्षीय नीतेश कुमार पांडेय ने बारात जाने से एक घंटा पहले घर में फांसी लगा ली। घटना शनिवार को दिन के तीन बजे हुई। बारात शाम चार बजे लातेहार के मणिका के लिए निकलने वाली थी। इससे पहले सुखदेवनगर पुलिस ने नीतेश को बिहार में बतौर शिक्षिका कार्यरत युवती द्वारा 26 नवंबर को थाना में आवेदन देने की बात कही थी। अरगोड़ा निवासी युवती ने नीतेश पर यौन संबंध बनाने और शादी से इंकार करने का आरोप लगाया था। युवक के भाई नीरज पांडेय ने सुखदेवनगर थाना के मुंशी परशुराम पर केस मैनेज करने के लिए 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस लगातार नीतेश को प्रताड़ित कर रही थी।
IAS विनय चौबे के साले और ससुर नही बता पाएं कहां से आएं बैंक खातों में करोड़ों रुपये, ACB फिर से करेगी पूछताछ
आरोप है कि 25 नवंबर को तिलक के दिन ही नीतेश को बुलाया गया था। इधर घटना के ढाई घंटे बाद पुलिस पहुंची। नीतेश के पिता उदित नारायण पांडेय के बयान पर युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का बयान दर्ज कराया गया है। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। इधर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि युवती का नीतेश से 2017 से प्रेम संबंध था। युवती ने कई फोटो और चैट सबूत के तौर दिये हैं। केस के आईओ अमित दास व मुंशी परशुराम पर 10 लाख रुपये लेकर केस मैनेज करने की बात समझ में नहीं आ रही है। मामले की पूरी जांच की जायेगी।
गढ़वा में जेवर व्यवसायी को गोली मारी, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती
भाई ने कहा- पुलिस ने रुपये लेकर भी तंग किया
युवक के भाई नीरज पांडेय ने बताया नीतेश मुरी रेलवे स्टेशन में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने रुपये लेकर नीतेश को छोड़ने से पहले एक बांड लिखवाया। लेकिन 10 लाख रुपये लेने के बाद भी इतना दवाब बनाया कि उसके भाई ने जान दे दी। पिता ने पुलिसवालों को कोसते हुए उनके सामने कहा कि जिस तरह से मैं बेटा का शोक झेल रहा हूं, शादी के ठीक पहले मेरा बेटा मरा है, वैसे ही सभी दोषी पुलिस वाले के साथ भगवान ऐसा ही करें,। नीतेश के पिता मंदिर और घर आदि में पूजा पाठ कराते है।







