धनबाद : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, इसको लेकर पूरी तैयारियां चल रही है। देश भर के लोग राम लल्ला के विराजमान होने को लेकर अयोध्या में इकट्ठा हो रहे है। राम भक्तों के बीच इसको लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है। एक ऐसे राम भक्त के बारे में भी आप जानिये जो पिछले 30 सालों से मौन है।
करमाटांड की रहने वाली 85 साल की सरस्वती देवी राम मंदिर को लेकर पिछले 30 सालों से मौन व्रत में है। उनका प्रण है कि जिस दिन अयोध्या में रामलल्ला विराजेंगे उसी दिन वो अपना व्रत तोड़ेंगी। अयोध्या में विवादित ढ़ांचा गिराये जाने के दिन से ही सरस्वती देवी ने मौन धारण कर लिया था। राम भक्ति में लीन सरस्वती देवी देश भर में धार्मिक स्थलों में अपना पूरा जीवन निकाल रही है। बहुत कम समय के लिए वो अपने धनबाद स्थित घर आती है।
सरस्वती देवी के छोटे बेटे हरिराम अग्रवाल ने बताया कि मां पिछले 30 सालों से मौन है, घर के अगर किसी सदस्य को उनसे बात करनी होती है तो वो लिखकर अपनी बात कहती है। उन्होने लिखकर बताया कि वो 22 जनवरी को अपना मौन तोड़ेंगी और पहला शब्द सीताराम सीताराम कहेंगी। अब परिवार के लोगों को 22 जनवरी का इंतजार है जिस दिन रामलल्ला अयोध्या में विराजेंगे और सरस्वती देवी का 30 साल से मौन व्रत टूटेगा।