गया : अतरी विधानसभा से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर विवादित बयान दिया है। गया के नीमचक बथानी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय यादव ने राम मंदिर और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।
अजय यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में जितनी भीड़ बीजेपी जमा कर रही है, अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया, मुसलमान लोगों की सब देन है। डर ये भी है,यह हो भी सकता है, नहीं भी हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अजय यादव ने कहा कि हम लोग जो टैक्स का पैसा जमा करते है वो पैसा राम मंदिर में लगवाकर खुद वाहवाही लूट रहे है। कहते है हमने राम मंदिर बनवा दिया, क्या आपके घर से पैसा आया था।
अजय ने पीएम मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि पीएम के बड़े भाई ने खुद कहा था कि घर से सारा सामना लेकर भाग गये थे, हम लोगों के टैक्स के पैसे से कह रहे है कि राम मंदिर बनवा दिया। हम लोग भी सनातन धर्म से है देवी देवताओं को मानते है। सालों से पूजा करते आ रहे है तो क्या हम लोग अलग हो गए। बीजेपी में जो गया वो गंगा स्नान कर पवित्र हो गया, जो खुद अपनी पत्नी को छोड़ दिये थे भटकने के लिए , वह नारा लगा रहे है राम मंदिर का, प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन करेंगे।
अजय यादव गया के अतरी विधानसभा सीट से विधायक है उनकी मां आरजेडी से अतरी की विधायक रही थीं. हत्याकांड में गया कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी. सजायाफ्ता के दौरान मौत हो गई थी. इस पर अजय यादव ने कहा कि वह पुण्य महिला थी, सजा काटेगी? उसे भगवान ने बुला लिया।