रामगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सघन चेकिंग अभियान के दौरान रामगढ़ में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। 2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में ये अबतक की सबसे बड़ी कैश की बरामदगी है।
Kapil Raj झारखंड मंत्रालय पहुंचे, ED के अधिकारी मंत्री आलमगीर आलम के कोषांग की कर रहे है जांच, टेंडर के दस्तावेजों खंगाला जा रहा है
रामगढ़ के वनखेता टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 46 लाख रूपये कैश बरामद किया गया है। बरामद रूपये की जांच के लिए उन निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता और आयकर के संयुक्त आयुक्त के साथ रामगढ़ अंचल कार्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इनती भारी संख्या में आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश बरामदी ने सनसनी फैला दी है।