झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी (Himanshu Shekhar Chaudhari) को पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने हिमांशु शेखर चौधरी के अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्ति की अधिसूचना को निरस्त कर दिया। खाद्य आयोग में अध्यक्ष समेत पांच सदस्यों के पांच सृजित हैं। हिमांशु शेखर चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद आयोग में सिर्फ एक सदस्य शबनम प्रवीण ही कार्यरत रह गयी हैं।
Weather Report: अगले 4 से 5 दिन बिहार सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व मीडिया व राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी को तीन अगस्त 2021 को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले हिमांशु शेखर चौधरी प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं। हिमांशु शेखर चौधरी ने पद पर रहते हुए मुखिया संवाद की पहल शुरू की थी।
नियुक्ति की अधिसूचना रद करने के फैसले को हाई कोर्ट में देंगे चुनौती
अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि मैं विभाग के फैसले से अचंभित हूं। मेरी नियुक्ति की अधिसूचना को निरस्त करने से पहले किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया। यह नेचुरल जस्टिस (नैसर्गिक न्याय) के खिलाफ है। मैं विभाग के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दूंगा।