पटना: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले है। राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।
प्रशांत किशोर आमरण अनशन के दौरान गिरफ्तार, पुलिस ने 4 बजे सुबह उठाने के दौरान मारा थप्पड़, देखिये वीडियो
इसके साथ ही राहुल गांधी बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से भी मुलाकात कर सकते है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी बिहार आ रहे है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना आएंगे।