रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर में की मुलाकात। आज दोनों के शादी की 18वीं सालगिरह है। शादी के बाद पहला ऐसा मौका है जब दोनों एक दूसरे से इस तरह से मिले। इन 18 सालों में पहली बार ऐसी परिस्थिति बनी की दोनों को एक दूसरे से ईडी दफ्तर में मिलना पड़ा। इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलकर इमोशनल नजर आए। दोनों ने एक दूसरे को मजबूती के साथ खड़े रहने का मनोबल दिया।
रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद एजेंसी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 दिनों की रिमांड पर रखकर पूछताछ कर रही है । सालगिरह होने के कारण कल्पना सोरेन ने अपने पति से मिलने के लिए समय मांगा था । जानकारी के मुताबिक, कल्पना सोरेन को सुबह 11 बजे से पहले एजेंसी कार्यालय आकर अपने पति से मिलने का निर्देश मिला था । जिसके बाद कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचीं। कल्पना सोरेन अपने पति के साथ करीब 15 मिनट तक ईडी दफ्तर में मौजूद रहीं।
कल्पना सोरेन ने शादी की सालगिरह के मौके पर हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।
मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।
~ कल्पना मुर्मू सोरेन