गिरिडीह : गांडेय के जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। स्कूल के सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है। सीनियर छात्रों की पिटाई से चार छात्रों के बेहोश हो जाने की बात सामने आई है, पिटाई से कई अन्य छात्रों को भी चोट आने की बात कही जा रही है।
जूनियर छात्रों की पिटाई के मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबा दिया था, लेकिन एक जूनियर छात्र की शिकायत के बाद पूरा मामला सामने आया है। रविवार को इस मामले की शिकायत लेकर बिरनी प्रखंड प्रमुख रामु बैठा और उप प्रमुख शेखर सुमन के साथ छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के साथ उनकी बैठक हुई। छात्रों और अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने तीन छात्रों को कुछ समय के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया गया। कई अन्य छात्रों को भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी देकर स्कूल प्रबंधन ने छोड़ दिया। जूनियर छात्रों की पिटाई के दोषी पाये गए छात्रों के परिजनों को एक हफ्ते के अंदर ऐसी गलती दोबारा नहीं करने के शपथ पत्र को स्कूल में जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
रैगिंग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 11वीं के 17 छात्रों ने मिलकर 10वीं और 9वीं के छात्रों की रैगिंग की और डंडे से उनकी पिटाई कर दी। पिटाई से चार छात्र बेहोश हो गए और अन्य छात्रों को चोटें आई। बिरनी के रहने वाले छात्र की शिकायत के बाद पूरा मामला सामने आया। इस मामले की जानकारी बगोदर विधायक विनोद सिंह को मिली तो उनके ही निर्देश पर बिरनी प्रखंड प्रमुख स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल उपेंद्र नाथ चौबे के साथ बैठक करने के बाद रैंगिग करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की।