Pune Car Accident Update: जिसे धरती का भगवान कहते हैं वे दौलत के आगे बिक गए । जी हां पुणे के दो डॉक्टरों को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी वेदांत अग्रवाल के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट बदल दी थी । पुणे के अरबपति बिल्डर विशाल अग्रवाल के बेटे वेदांत अग्रवाल पर पोर्शे कार से दो आईटी इंजीनियर को कुचलकर मारने का आरोप है ।
वेदांत अग्रवाल केस में दो डॉक्टर गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने ससून अस्पताल के फ़ोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और एक दूसरे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार पुणे के डॉक्टर के नाम हैं डॉक्टर अजय तारे और श्रीहरि हरनोर । इन्हें रक्त के नमूनों में कथित हेरफेर और मामले में सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
किशोर को शुरू में किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत दे दी थी, जिसने उसे सड़क दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखने के लिए भी कहा था, लेकिन पुलिस द्वारा नरम व्यवहार और समीक्षा आवेदन पर नाराजगी के बाद, उसे 5 जून तक एक रिमांड होम में भेज दिया गया था।पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले में किशोर के पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है ।
Vedant Agarwal की पोर्शे की टक्कर से दो की मौत
न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाली दिल दहला देने वाली यह घटना महाराष्ट्र के पुणे ( Pune) के येरवडा की है । पुणे के नामी बिल्डर का बेटा वेदांत अग्रवाल (Vedant Agarwal) पर करोड़ों की पोर्शे कार से बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर मार देने का आरोप है । अनीश और अश्विनी कोस्टा बाइक पर घर जा रहे थे तभी दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में पोर्श चला रहे वेदांत अग्रवाल ने अनीश और अश्विनी कोस्टा को पीछे उड़ा दिया । मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है । पुणे पुलिस के मुताबिक 17 साल और आठ महीने का नाबालिग वेदांत, कोरेगांव पार्क में स्थित पब में पार्टी कर के लौट रहा था । रविवार सुबह करीब 3 बजे कल्याणी नगर में लैंडमार्क सोसायटी के पास अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा बाइक से जा रहे थे तभी पीछे पोर्शे कार ने टक्कर मार दी । हादसे के वक्त पोर्श कार में वेदांत के दो दोस्त और उसका ड्राइवर भी मौजूद था।