डेस्क: गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुली और इस दौरान कान्वेंट स्कूल में महिला टीचर के साथ प्रिंसिपल के रोमांच का वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल किसी रूम में महिला टीचर के साथ रंगलियां मना रहे है, इन दोनों के बीच रोमांच का वीडियो किसी ने रिकार्ड कर वायरल कर दिया।
महिला टीचर के साथ प्रिंसिपल स्टॉफ रूम में मना रहे थे रंगलियां
वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
वायरल वीडियो यूपी के जौनपुर के कान्वेंट स्कूल का#uttarprdesh #PrincipalTeacherViralVideo pic.twitter.com/unaFsuT2gg
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 9, 2024
livedainik.com से बोले हफीजुल हसन- मेरी शपथ में नहीं थी कोई गलती, बीजेपी कर रही है मुझे टारगेट; हेमंत विश्वा सरमा और अमर बाउरी ने उठाए हैं सवाल
प्रिंसिपल-टीचर रोमांच का वायरल वीडियो यूपी के जौनपुर का बताया जा रहा है, जहां सरपतहा स्थित कान्वेंट स्कूल प्रिंसिपल महिला टीचर के साथ स्टॉफ रूम में रोमांस कर रहे है। जिस रूम में प्रिंसिपल अपने ही स्कूल के महिला टीचर के साथ रंगलियां मना रहे है उसमें कई महापुरूषों की तस्वीर लगी हुई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि Livedainik वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।