नई दिल्लीः संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज संसद भवन परिसर में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सांसदों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी संसद भवन परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। संसद भवन में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों को दोहराया गया, जिनके लिए डॉ. अंबेडकर जीवनभर संघर्ष करते रहे।
Viral Video: पेड़ के ऊपर कैसे पहुंच गई कार? वीडियो देखकर बोले लोग- भाई यह किसने किया?