राँची:मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच गए है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी हो रही है। प्रधानमंत्री से रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात कर बाहर निकलने पर बीजेपी के कई सांसदों-विधायकों ने बताया कि अभी जमशेदपुर के लिए उड़ान भरने में देरी हो सकती है। इस बीच प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई ।
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जमशेदपुर में आयोजित रोड शो रद्द कर दिया गया है। हांलाकि कहा जा रहा है परिवर्तन महारैली तय कार्यक्रम से होगी ।
जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।@AHindinews @ANI @PTI_News @BJP4India @BJP4Jharkhand @JPNadda @BJYM @BJYMinJH
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 15, 2024
https://youtube.com/live/0qMp_1kRLyw?feature=share
At Gaya, School kids boarding Gaya-Howrah inaugural Vande Bharat Express train.#VandeBharatExpress#RailInfra4Jharkhand pic.twitter.com/P5ltB8ccix
— BANARAS LOCOMOTIVE WORKS, VARANASI (@blwvaranasi) September 15, 2024
पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम
गौरतलब है कि जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 6 वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे इसके साथ 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और देश को समर्पित करेंगे। पीएम दो करोड़ लोगों को आवास देने की भी शुरूआत करेंगे। झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इसके बाद बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड़ शो करेंगे। इसके बाद बीजेपी की ओर से गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के साथ एकलव्य विद्यालय की छात्राएं करेंगी वंदे भारत ट्रेन में सफर, लोहरदगा की 3 छात्राओं का चयन
पीएम झारखंड में विभिन्न रेल योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 16.7 करोड़ की लागत से बने 4 अंडरपास, मधुपुर में बनने वाले 7.4 किमी बाईपास, हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो का शिलान्यास
Jharkhand की रितिका तिर्की वंदे भारत को टाटा से चलाकर ले जाएंगी पटना, रविवार को PM मोदी दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
शामिल है। वे गुमला-सिमडेगा जिले के कुरकुरा-कानारन के बीच 24.4 किमी डबल ट्रैक का लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी टाटा से पटना वंदे भारत, ब्रह्रापुर-टाटा वंदे भारत, हावड़ा-टाटा-राउकेला वंदे भारत, हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत, हावड़ा-दुमका-भागलपुर वंदे भारत और देवघर-वाराणसी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।