लोहरदगा : एकलव्य विद्यालय की छात्राओं को पीएम मोदी के साथ वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा की छात्राएं सफर करेंगी। लोहरदगा की सुषमा, पिंकी और प्रार्थना उन बीस छात्रों में जिनका चयन पीएम मोदी के साथ वंदे भारत में सफर के लिए हुआ है ।
पीएम मोदी के साथ वंदे भारत में सफर
एकलव्य विद्यालय की ये छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत की साक्षी बनेंगी। इसके लिए लोहरदगा एकलव्य विद्यालय की तीन छात्राओं के साथ-साथ पूरे राज्य से एकलव्य विद्यालय की 20 छात्राओं का चयन किया गया है। इन छात्राओं को पीएम के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा। बिहार के पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ झारखंड के लिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में उद्घाटन होगा। ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
जमशेदपुर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
रविवार को जमशेदपुर में होने वाले इस वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा की तीन छात्राएं कक्षा 12वीं की सुषमा मुंडा, कक्षा 11वीं की पिंकी कुमारी और कक्षा 10वीं की प्रार्थना कुमारी स्काउट शिक्षक विक्की कुमार के साथ शनिवार को टाटानगर पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम के तहत छात्राएं मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रेन में यात्रा करेंगी और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेंगी।