दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और सोमवार शाम को उन्होने अपने नये कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।सभी की नजरों मंत्रियों को मिलने वाले विभाग पर बनी हुई है। बता दें कि मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं।
शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में दिखा रहस्यमय जानवर, चर्चा का बाजार हुआ गर्म
पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नये आवास देने का फैसला किया। इन घरों में एलपीजी का कनेक्शन और शौचालय की सुविधा भी होगी। पिछले 10 सालों के कार्यकाल में 4 करोड़ 21 लाख घर बन चुके है।