रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड़ शो किया जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए और सड़कों पर मोदी-मोदी की खूब नारेबाजी हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2014 और 2019 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज की थी।
सुशील मोदी के निधन से बीजेपी में शोक की लहर, पीएम मोदी, अमित शाह; राजनाथ सिंह, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करने के बाद झारखंड के गिरिडीह आएंगे बिरनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां गिरिडीह संसदीय क्षेत्र और कोडरमा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए सभा को संबोधित करेंगे। गिरिडीह से आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी और कोडरमा संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उम्मीदवार है। चंद्रप्रकाश चौधरी के सामने जेएमएम से मथुरा महतो और अन्नपूर्णा देवी के सामने माले विधायक विनोद सिंह उम्मीदवार है। इस सभा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।