रांची: झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। 12 मई को ईडी ने समन जारी कर रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। उनको अपने आय-व्यय और संपत्ति संबंधित ब्यौरा लाने को भी ईडी ने कहा है।
क्या चमरा लिंडा को उनके ही विधानसभा में लगा झटका? लोहरदगा लोकसभा के बिशुनपुर में सबसे कम वोटिंग की क्या वजह ?
प्रवर्तन निदेशालय मंत्री के OSD संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर छापेमारी में बरामद किये गये 35.23 करोड़ रूपये बरामदगी मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी संजीव की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ कर चुकी है।
संजीव और जहांगीर की ईडी रिमांड पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। ईडी मंत्री और उनके सामने उनके पीए रहे संजीव लाल और सहायक जहांगीर को आमने-सामने कर पूछताछ करेगी। अबतक की पूछताछ में दोनों ने बताया है कि बड़े अफसर और राजनेता टेंडर में कमीशन लेते थे। ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व अभियंता वीरेंद्र राम मामले को लेकर ही ईडी ने इन दोनों के घरों पर छापेमारी की थी और वहां से भारी मात्रा में कैश और कमीशन को लेकर पर्ची बरामद की गई थी। वीरेंद्र राम मामले की जांच के दौरान ईडी को पता चला कि वह टेंडर मूल्य का डेढ़ प्रतिशत कमीशन वसूलता था।