सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने गुरूवार की सुबह पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार के साथ कई सामान बरामद किया गया है।
सिमडेगा सौरभ ने बताया कि 23 नवंबर को पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने पर कोलेबिरा-मनोहरपुर रोड़ में सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ये उग्रवादी इलाके में व्यवसायियों, ठेकेदारों को फोन कर उनसे लेवी की डिमांड करते थे। पुलिस को इनकी हरकतों की शिकायत मिली थी उसके बाद एसडीपीओ डेविड दोढ़राय के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस बल ने गुमला कलिगा मुरकुंडा के रहने वाले पीएलएफआई कमांडर सुरेंद्र यादव और बसिया के डोलोंगसेरा के रहने वाले देवलाल सिंह उर्फ देव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 5 कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, 6 मोबाइल सेट, 5 सिमकार्ड और ठेकेदार-कारोबारियों का नंबर लिखा हुआ डायरी बरामद किया गया है।
PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर देते थे आपराधिक घटना को अंजाम

Leave a Comment
Leave a Comment