गुमला : सदर थानाक्षेत्र के चेटर गांव में एक अर्द्धनिर्मित घर में खुदाई कर पुलिस ने ढ़ाई साल पहले गायब हुए युवक का कंकाल बरामद किया है। इस घटना के बाद एक तरफ जहां घर के लोग सदमें है वही पूरे इलाके में कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।
चेटर गांव के रहने वाले निरंजन कुजूर ने 16 दिसंबर को आवेदन देकर पुलिस को ढ़ाई साल पहले हुई घटना के बारे में बताया। उसने आवेदन में लिखा कि परम लहरी और गणेश महतो बाजार टांड के रहने वाले राजा रजक की हत्या कर दी और अद्धनिर्मित मकान में बिल्कुल फिल्मी अंदाज में जमीन के नीचे गाड़ दिया। इस बात की जानकारी निरंजन ने राजा रजक के परिवार वालों को भी बताया। पिछले ढ़ाई साल से परिवार वाले राजा रजक का इंतजार कर रहे थे उन्हे ये लगता था राजा कही बाहर पैसा कमाने चला गया है।
निरंजन कुजूर के बताये गए बात के आधार पर परिवार वालों ने 22 दिसंबर को एसपी के सामने आवेदन दिया और घर की खुदाई करने का आग्रह किया। एसपी के निर्देश पर खुदाई शरू हुई तो सब दंग रह गए, घर में जमीन के अंदर हड्डियों के टुकड़े और कंकाल मिलने लगा। मृतक राजा रजक के बेल्ट और बनियान से उसकी मां गीता देवी ने बेटे की पहचान की। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है सारे साक्ष्य सुरक्षित रखे जा रहे है,डीएनए टेस्ट के आधार पर ही कंकाल की शिनाख्त होगी। पुलिस ने कहा कि आगे आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के आधार पर ही कहा जा सकता है कि हत्या की वजह क्या रही होगी, लेकिन हत्यारों ने बड़ी शातिराना तरीके से इस पूरे घटना को अंजाम दिया है, सबूत को भी छुपाने और नष्ट करने की कोशिश की गई है।