पटना: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बुधवार को इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास का वीडियो जारी कर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो जारी किया है।
युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला प्रभारी प्रधानाध्यापक, वीडियो वायरल होने नप गए
तेजप्रताप यादव ने 6 अक्टूबर को पटना इस्कॉन मंदिर में हुई मारपीट के मामले को उठाते हुए इस्कॉन के अध्यक्ष का एक महिला के साथ वीडियो जारी कर सनसनीखेज आरोप लगाए है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस्कान पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है,भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्य्क्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है।
मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है,पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नही आती। नाबालिक बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामो की एक लंबी लिस्ट है जिसके आरोपित बने इस्कान पटना के अध्य्क्ष एवं अन्य कई लोगो का अब पर्दाफाश हो चुका है।हालांकि अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है,लेकिन मैं इसपे लगातार आवाज उठाता रहूंगा। सरकार एवं इस्कान के गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग है कि ऐसे घिनोने कृत्य करने वालो पर तत्काल करवाई की जाए।
#WATCH पटना, बिहार: पटना इस्कॉन मंदिर से जुड़े मामले पर RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "पिछले साल भी हमने इस मुद्दे को रखा था कि किस तरह से स्कॉन मंदिर में शोषण किया जा रहा है... मंदिर में रहकर कृष्ण कृपा दास भगवान के पीछे रहकर चंदन और तिलक लगाने का ढ़ोंग करते हैं... जब इस… pic.twitter.com/vLDc31oSA7
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 9, 2024
पटना इस्कॉन मंदिर से जुड़े मामले पर RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "पिछले साल भी हमने इस मुद्दे को रखा था कि किस तरह से स्कॉन मंदिर में शोषण किया जा रहा है... मंदिर में रहकर कृष्ण कृपा दास भगवान के पीछे रहकर चंदन और तिलक लगाने का ढ़ोंग करते हैं... जब इस मुद्दे को उठाया गया तो इस्कॉन मंदिर में आध्यात्म के बारे में सीखने वाले लड़कों पर लाठी-चार्ज करवाने का काम कृष्ण कृपा दास ने किया जो निंदनीय है। उनके मुख्यालय में हम संपर्क करने की कोशिश करेंगे जो मायापुर में स्थित है और हम कहना चाहते हैं कि पटना स्कॉन अध्यक्ष को यहां से हटाया जाए... पहले भी पॉक्सो एक्ट लग चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई... धर्म की आढ़ में कुकर्म जो किया जा रहा है उसके ऊपर कार्रवाई हो और उसे स्कॉन मंदिर से बाहर किया जाए।"
इससे पहले जून 2022 में तेजप्रताप यादव ने पटना इस्कॉन मंदिर के चार व्यवस्थापकों पर संगीन आरोप लगाए थे। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर यह आरोप लगाया था कि ये चार लोग मिलकर बच्चे के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं. उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। तेज प्रताप यादव ने सेकेंड लालू-राबड़ी पेज के माध्यम से लाइव आकर पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद पर आठ साल के एक बच्चे के साथ यौनाचार का आरोप लगाया था।