Minahil Malik MMS Viral:पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक का पिछले दिनों प्राइवेट वीडियो (MMS) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर उन्होंने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया से जाने की बात कही है। मिनाहिल टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी हिट हैं और लाखों फॉलोवर्स हैं।
प्रावइेट वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल ने लिखा, ”मेरे लिए यह बहुत आसान नहीं था, लेकिन अब मैं थक चुकी हूं। गुड बाय बोलना बहुत मुश्किल होता है। कोई लड़ाई नहीं है। मैं जा रही हूं, आप सभी को मैं मिस करूंगी। आई लव यू, टेक केयर।”
लड़की को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता रहा कांग्रेस नेता, फिर करने लगा अश्लील हरकत, VIDEO
मिनाहिल के इस पोस्ट के बाद कई लोग कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर लिख रहे हैं कि रिलैक्स, ये दो दिन बाद वापस आ जाएगी और कहेगी कि आपके प्यार ने मुझे वापस आने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स हौसला बनाए रखने के लिए कह रहे हैं।
हाल ही में मिनाहिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थीं। मिनाहिल मलिक ने वीडियो को फेक और एडिट किया हुआ बताया था। उन्होंने बयान जारी किया था कि जांच एजेंसी में शिकायत दर्ज करवाई है। फैंस से वीडियो को रिपोर्ट करने की भी अपील की थी।
कोडरमा के जवाहर घाटी में गिरा ट्रेलर, ड्राइवर और खलासी लापता, राहत और बचाव कार्य जारी
टिकटॉक पर वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। मैंने जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ पहले ही एफआईए में शिकायत दर्ज करवा दी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसकी वजह से मैं और परिवार डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।
बता दें कि मिनाहिल मलिक सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जहां पर वह रील्स और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। पाकिस्तान में उनकी टॉप इंफ्लूएंसर्स में गिनती होती है। इसके अलावा, टिकटॉक पर भी मिनाहिल की लाखों में फॉलोइंग है। हर पोस्ट और वीडियोज में हजारों-लाखों लाइक्स और व्यूज आते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनका कोई प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है, इससे पहले भी आपत्तिजनक वीडियो उनके वायरल हो चुके हैं।
खूंटी में हेमंत सोरेन ने बीजेपी को खूब सुनाया, असम के चाय बगान से लेकर चुनाव आयोग तक पर मांगा जवाब