डेस्क: दिल्ली के एक व्यक्ति को स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम मंगवाने का अफसोस हो रहा है। उसने रैडिट पर अपनी भावनाएं बताते हुए स्विगी इंस्टामार्ट से इस तरह की चीजें नहीं मंगाने की लोगों को हिदायत दी है।
सुरेश पासवान चुने गए RJD विधायक दल के नेता, हेमंत सोरेन कैबिनेट में मिल सकती है जगह
दरअसल, दिल्ली के एक व्यक्ति को नैनीताल के लिए निकलना था। समय कम होने की वजह से उसने स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम ऑडर कर दिया। डिलीवरी बॉय ने जब उसे फोन लगाया तो वो काम में व्यस्त था उसने ऑफिस के रिसेप्शन पर ही इसे छोड़ देने को कहा। जब वो काम खत्म कर उसे लेने पहुंचा तो उसे इसकी पैकिंग देखकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
झारखंड में करारी हार के बाद BJP के नेता दिल्ली तलब, नेता प्रतिपक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व लेगा बड़ा फैसला
अपनी भावनाओं को मनन सिंह नाम के शख्स ने रैडिट पर लिखते हुए उसने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट ने उसे बर्बाद कर दिया। उसने लिखा कि कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं आमतौर पर इसे ब्लिंकिट से ऑर्डर करता हूं। वह इसे तरीके से एक सफेद पैकेट में पैक करके भेजते हैं। इसलिए जब मैं ऑफिस में था तो मैंने इस बार स्विगी इंस्टामार्ट को आजमाने का सोचा। मुझे लगा कि ब्लिंकिट की तरह यह भी इसे अच्छे से पैक करके लाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इसे एक साधा पॉलीथिन में रखकर दे गए। मैंने भी बिना कुछ सोचे समझे एक बेवकूफ की तरह इसे रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कह दिया।
AJSU के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवाड़ी महतो देंगे इस्तीफा, सुदेश के लिए खाली करेंगे सीट
मनन ने आगे लिखा कि मैं जब वहां पहुंचा तो मुझे वहां टेबल पर ही कंडोम रखा देखकर काफी असहजता महसूस हुई। पूरा ऑफिस अब यह सोचता होगा कि मैं लापरवाही करता हूं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कंडोम के पैकेट की तस्वीर भी साझा की जिसमें वह एक गुलाबी रंग की पॉलीथिन में लिपटा हुआ नजर आ रहा है।
मनन के पोस्ट के बाद उसपर रिएक्शन आने शुरू हो गए, एक शख्स ने लिखा कि कौन सा सही दिमाग का आदमी ऑफिस से कंडोम का ऑडर देता है। दूसरे यूजन ने लिखा कि रिशेप्सन पर बैठे शख्स को अगर इससे असहजता हुई होती तो POSH के तहत आप पर एक्शन भी हो सकता था।
एक और शख्स ने लिखा कि तब भी यह अमेजॉन फ्रैश से बेहतर है। क्योंकि एक बार जब मैंने उससे कंडोम ऑर्डर किया तो डिलीवरी बॉय आया। मैं वॉशरूम में था तो मैंने अपनी नौकरानी से उसे लेने के लिए कहा। मुझे लगा कि वह इसे बेहतर पैकिंग के साथ लाएंगे। लेकिन वह किसी बेवकूफ की तरफ सीधा पैकेट ही उसके हाथ में थमा गए। मेरी काम वाली ने सोचा होगा कि मैंने जानबूझ कर ऐसा किया, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था।