रांची: मांडू से नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने चुनाव में जीत के अगले ही दिन इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। निर्मल महतो ने कहा कि मेरी से जीत माननीय सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, बीजेपी और आजसू के तमाम नेता कार्यकर्ता की है। मै मांडू विधानसभा की सीट स्वेच्छा से सुदेश महतो के लिए छोड़ने को तैयार हूं और मै सुदेश जी से मिलकर इस्तीफा दूंगा और आजसू के तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि वो चुनाव की तैयारी करे। सुदेश जी झारखंड के बड़े नेता उन्हे विधानसभा जाना चाहिए, वो जो मुद्दे विधानसभा में उठाते है शायद कोई नेता नहीं उठाता है। चुनाव में हारना जीतना अलग बात है, हमारे नेता सुदेश महतो थे और रहेंगे। झारखंड में सुदेश महतो से बड़ा नेता न तो पैदा हुआ है और न होगा।इसके बाद निर्मल महतो ने रांची में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के कांके रोड़ स्थित आवास पर मुलाकात की।
AJSU के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवाड़ी महतो ने सुदेश महतो के लिए मांडू से इस्तीफा देने की कही बात@ajsupartyjh @SudeshMahtoAJSU @JairamTiger @TigerJairam1932 #JharkhandAssemblyElection2024 pic.twitter.com/Rul1s2BtZy
— Live Dainik (@Live_Dainik) November 24, 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर दिया इस्तीफा, सरकार बनाने का दावा किया पेश, 28 नवंबर को होगा शपथग्रहण
निर्मल महतो ने मांडू की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को 231 वोटों से हराया था। तिवाड़ी महतो को 90871 वोट मिले थे और जेपी पटेल को 90640 वोट मिला था। लेकिन इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाया जेएलकेएम के उम्मीदवार बिहारी कुमार ने जिन्हे 71276 वोट मिले थे। अगर इस सीट से निर्मल महतो इस्तीफा देते है और उपचुनाव में सुदेश महतो उम्मीदवार बनते है तो भी सुदेश महतो की राह आसान नहीं हो सकती क्योकि इस सीट पर जयराम महतो की पार्टी का उम्मीदवार खेल बिगाड़ सकता है। बिहारी कुमार को विधानसभा चुनाव में मिले वोट बताते है कि अगर उपचुनाव हुआ तो वो भी इस सीट के बड़े दावेदार होंगे और सुदेश महतो के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना मुश्किल हो सकता है।