दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने को लेकर रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस रिपोर्ट में जो सुझाव दिए गए हैं, उसके मुताबिक पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए। समिति ने आगे सिफारिश की है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न होने के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव भी हो जाने चाहिए। इससे पूरे देश में एक निश्चित समयावधि में सभी स्तर के चुनाव संपन्न कराए जा सकेंगे।
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार से जुड़े 8 लोगों को समन, पहली बार तेजप्रताप यादव को किया गया तलब
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दो चरणों में देशभर में एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दिया था।अगर यह प्रस्ताव कानून की शक्ल लेकर लागू होता है तो 2029 से देशभर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जा सकेंगे।
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर 2023 को एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने इसी साल 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। कमेटी ने 191 दिनों तक कई विशेषज्ञों और राजनीतिक दलों के लोगों से चर्चा के बाद 18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें सभी राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर 2029 तक करने का सुझाव दिया गया।