लोहरदगाः वर्ष 2017 में सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू पंचायत में मनरेगा के 9 योजनाओं में हुए गबन के मामले में सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू के आवेदन पर योजना से जुड़े सात पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सेन्हा बीडीओ ने सेन्हा थाना में मनरेगा के तत्कालीन कनीय अभियंता ग्रीन प्रसाद, तत्कालीन सहायक अभियंता सुबोध कुमार सत्यम, तत्कालीन डांडू पंचायत के पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति, तत्कालीन डांडू पंचायत की मुखिया पारसमनी उराईन, तत्कालीन पूर्व पंचायत सचिव महफूज अंसारी, तत्कालीन रोजगार सेवक प्रवीण कुमार, अस्थाई कंप्यूटर आपरेटर विनय कुमार के विरुद्ध सेन्हा थाना में कांड संख्या 85/24 में बीएनएस की धारा 316(5), 318 (4), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार से जुड़े 8 लोगों को समन, पहली बार तेजप्रताप यादव को किया गया तलब
पुलिस को दिए आवेदन में बीडीओ संग्राम मुर्मू कहा है कि मनरेगा की नौ विवादित योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप में सेन्हा प्रखंड मनरेगा नाजीर के कार्यालय में बीडीओ के कार्यालय से विगत 17 जुलाई 2017 को जारी ज्ञापांक 96 म. को. द्वारा आरोपितों को 979397 रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया था, परंतु अब तक आरोपितों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया। इसमें मनरेगा के तत्कालीन कनीय अभियंता ग्रीन प्रसाद काे 341339 रुपये, तत्कालीन तत्कालीन सहायक अभियंता सुबोध कुमार सत्यम को 186860 रुपये, तत्कालीन डांडू पंचायत के पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति को 186860 रुपये, तत्कालीन डांडू पंचायत की मुखिया पारसमनी उराईन को 186860 रुपये, तत्कालीन पूर्व पंचायत सचिव महफूज अंसारी को 98240 रुपये, तत्कालीन रोजगार सेवक प्रवीण कुमार को 49619 रुपये, अस्थाई कंप्यूटर आपरेटर विनय कुमार को 49619 रुपये जमा करना था। इस राशि को आरोपितों द्वारा जमा नहीं किया गया। जिसके बाद बीडीओ ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला डांडू पंचायत में मनरेगा से संबंधित भूमि समतलीकरण से से जुड़ा हुआ है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।