पटनाः अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव की तस्वीर और वीडियो आने के बाद रविवार को आरजेडी अध्यक्ष और तेजप्रताप यादव के पिता लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को परिवार और पार्टी दोनों से अलग कर दिया। इस पूरे विवाद के बाद पहली बार तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ मीडिया के सामने आई। ऐश्वर्या ने कहा कि हमको सबकुछ मीडिया से पता चल रहा है, तलाक की जानकारी भी पहले मीडिया से ही मिली।
तेज प्रताप ही नहीं लव अफेयर में कई राजनेताओं का करियर हुआ बर्बाद, परिवार ने भी किया किनारा
मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि ‘ये सब लोग मिले हुए हैं. ये इलेक्शन की वजह से हुआ है। पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है। हमको मीडिया से पता चला है। उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी। मेरा क्या होगा उनसे पूछिए। पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है.’
अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने पर तेज प्रताप को लालू यादव ने आरजेडी से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल
‘ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये लोग सब मिले हुए हैं। कल रात में भी मिले होंगे. बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा। ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है। हमको सारी जानकारी मीडिया से मिलती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते। उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया। उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?’
नीतीश कुमार ने फिर की अजीबोगरीब हरकत, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिर पर रख दिया गमला
ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकालना सिर्फ दिखावा है अंदर से ये सभी लोग मिले हुए हैं। जब ये खुद कह रहे हैं कि 12 साल से इनका रिलेशनशिप है तो परिवार के लोग उनके अनजान तो नहीं होंगे उन लोगों को सब पता होगा।सबकुछ जानते हुए भी मेरी शादी करवा कर जीवन बर्बाद कर दिया, अब मेरा क्या होगा। जब मेरे साथ परिवार में मारपीट की गई तो इनका सामाजिक न्याय कहां गया था आज ये सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं। हम कोर्ट में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे।