पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। अपने अजीबोगरीब हरकत के लिए कई बार चर्चा में आने वाले नीतीश कुमार ने सोमवार को भी एक ऐसी हरकत कर दी जो कैमरे में कैद हो गई।
बिहार में कोरोना के नये वेरिएंट की एंट्री, डॉक्टर समेत दो पाए गए पॉजिटिव
पटना में आयोजित शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत एस सिद्धार्थ ने पौधा लगा हुआ गमला देकर किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वही गमला शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिर पर रख दिया। मुख्यमंत्री की ऐसी हरकत देखकर सब हैरान भी हुए और हंसने भी लगे।
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकत ने फिर किया हैरान
स्वागत के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिर पर रख दिया गमला@NitishKumar @Jduonline @TejashwiOffice @yadavtejashwi @TejYadav14 @laluprasadrjd @ModiLeDubega @INCBihar @LJP4India @manojkjhadu @RohiniAcharya2… pic.twitter.com/2Cfk5krxdD
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 26, 2025
तेज प्रताप ही नहीं लव अफेयर में कई राजनेताओं का करियर हुआ बर्बाद, परिवार ने भी किया किनारा
दरसअल,सीएम नीतीश कुमार ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पहुंचे थे, तभी ऐसा कुछ हुआ कि कार्यक्रम में मौजूद लोग उसे देखकर हैरान रह गए।नीतीश कुमार के पहुंचने पर शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने सीएम का स्वागत किया। स्वागत में जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने उन्हें उन्होंने एक छोटा पौधा प्रदान किया, इसी दौरान मुख्यमंत्री ने उनके हाथ से पौधा लिया और लेने के बाद वह पौधा उनके सिर पर रख दिया। इसे देखकर थोड़ी देर के लिए लोग अचंभित हो गए, हालांकि बाद में कार्यक्रम में जमकर ठहाके लगे।