रांची: राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है। जेएमएम और बीजेपी की अगुवाई में चल रहे गठबंधन से मुकाबला करने के लिए जयराम महतो के साथ तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशे तेज हो गई है।
चमरा लिंडा पर कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस नाराज, जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम की विधानसभा सदस्यता जाने पर राजनीति तेज
बोरिया से जेएमएम विधायक रहे लोबिन हेंब्रम ने अपनी विधानसभा सदस्यता जाने के बाद तीसरे मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा हमेशा से तीसरे मोर्चा बनाने की मांग और कोशिशें करते रहे है, उन्होने जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम महतो को कई बार साथ आकर चुनाव लड़ने का पस्ताव दिया। उन्होने कहा था कि जयराम मेरा शिष्य है मै चाहता हूं कि वो साथ मिलकर चुनाव लड़े तभी सफलता मिलेगी।
IPS अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी, हटाए गए अजय कुमार सिंह
सूर्य सिंह बेसरा के बाद अब लोबिन हेंब्रम तीसरे मोर्चा बनाने में जुट गए है वो जेबीकेएसएस के जयराम महतो और और बेसरा को साथ लेकर तीसरा मोर्चा बनाना चाह रहे है। तीसरा मोर्चा बनाने की सुगबुगाहट जयराम महतो की ओर से भी शुरू हुई है, बीजेपी और जेएमएम गठबंधन के खिलाफ एकजुटता से लड़ने से इनको बेहतर चुनाव परिणाम मिलने की उम्मीद है। जेबीकेएसएस का भी मानना है कि समान विचारधार के नेताओं के साथ चुनाव लड़ा जा सकता है। 28 जुलाई को जयराम महतो ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें इस पर चर्चा हो सकता है। 29 जुलाई को समान विचारधारा के नेताओं की बैठक होनी है। अगर इसमें जयराम महतो शामिल होंगे तो तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारियों को बल मिल सकता है।